Ad

Electric Tractor

ITL ने सोनालिका ट्रैक्टर्स की नई सीरीज लॉन्च करदी है

ITL ने सोनालिका ट्रैक्टर्स की नई सीरीज लॉन्च करदी है

बतादें, कि रोमांचक लॉन्च के दौरान आईटीएल के कार्यकारी निदेशक, श्री राहुल मित्तल ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, कि “हमने भारतीय विनिर्माण लागत पर यूरोपीय स्टाइल और जापानी गुणवत्ता को मिलाकर एक जीत का सूत्र खोज लिया है। इस फॉर्मूले में विशेष घटक चैनल हिस्सेदारों के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ हमारी लगातार विकास मानसिकता है। दरअसल, बड़े सपने देखने वाले नई चुनौतियों का सामना करने के इच्छुक हैं और नए आविष्कार के लिए तैयार हैं। यह फॉर्मूला वैश्विक ट्रैक्टर उद्योग को हिला रहा है। हमारा उद्देश्य दुनिया भर के किसानों को उनकी उत्पादकता बढ़ाने और उनके जीवन में बदलाव लाने में मदद करना है। हमारा लक्ष्य नवाचार के माध्यम से इसे हासिल करना है।''

ये भी पढ़ें:
सोनालिका ने वित्त वर्ष’23 के 8 माह में 1 लाख ट्रैक्टर बेचे और 11.2% YTD वृद्धि के साथ उद्योग की वृद्धि (8.8% अनुमानित) को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड बना कीर्तिमान स्थापित किया है। 

आईटीएल में इंटरनेशनल बिजनेस के निदेशक और सीईओ श्री गौरव सक्सेना ने कहा, “इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड में, हम कृषि समुदाय के प्रति एक वैश्विक प्रतिबद्धता में विश्वास करते हैं, जो सीमाओं से परे हैं और वास्तव में हमारे ग्राहकों की समृद्धि को महत्व देता है। हमारी नई उत्पाद पेशकशें खेती के भविष्य को आकार देने के लिए डिजाइन की गई हैं और हम नियमित रूप से नए ट्रैक्टर पेश करते रहते हैं या बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को अपग्रेड करते रहते हैं। हम पिछले 4 वर्षों से भारत से नंबर 1 निर्यात ब्रांड रहे हैं और एड्रेसेबल सेगमेंट में 14 देशों में नंबर 1 स्थान पर हैं। ये नई पांच ट्रैक्टर श्रृंखलाएं हमें विश्व बाजारों में अपनी स्थिति मजबूत करने, ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला की सेवा करने के साथ-साथ 3000 से ज्यादा डीलरों के हमारे सबसे बड़े नेटवर्क के समर्थन के साथ विभिन्न बाजारों में नए क्षेत्रों में प्रवेश करने में सक्षम बनाएंगी। 

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड फ्रांस, फिनलैंड, चेक गणराज्य, नेपाल, म्यांमार, अल्जीरिया, हंगरी, पुर्तगाल, आइसलैंड, जर्मनी और एड्रेसेबल सेगमेंट में बहुत से बाकी देशों सहित 15+ देशों में नंबर 1 है। यह एक अग्रणी भारतीय कंपनी है, जो दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में 16-125 एचपी सेगमेंट में उन्नत तकनीक से लैस ट्रैक्टर निर्यात करती है। कंपनी ने विगत कुछ वर्षों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है और वित्त वर्ष 2023 में इसकी बाजार में भागीदारी 28% थी, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में बढ़कर 36% हो गई।

ये भी पढ़ें:
सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री में 35.5% फीसदी की वृद्धि

 

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड है। 1996 में निगमित, यह देश का तीसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता भी है और विश्व स्तर पर शीर्ष 5 ट्रैक्टर निर्माताओं में गर्व से खड़ा है। कंपनी दो ब्रांड नामों - सोनालिका और सोलिस के तहत ट्रैक्टर बनाती है। भारत से नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यातक होने के नाते, आईटीएल गर्व से भारत के बाहर के बाजारों में 2.5 लाख ग्राहकों के साथ जुड़ा हुआ है, जो दुनिया भर में एक भारतीय ब्रांड की उच्च स्वीकार्यता का एक सच्चा संकेत है। यह एड्रेसेबल इंडस्ट्री में 15 से अधिक देशों में नंबर 1 ब्रांड है, जिसमें जर्मनी, फिनलैंड, पुर्तगाल, आइसलैंड, चेक गणराज्य, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विकसित और विकासशील दोनों देश शामिल हैं। 

कंपनी के पास वित्त वर्ष 23 में निर्यात में 28% से अधिक बाजार हिस्सेदारी थी, जो वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में बढ़कर 36% हो गई है, जिसका मतलब है कि भारत से निर्यात किए जाने वाला हर तीसरा ट्रैक्टर आईटीएल में तैयार किया जाता है। ईटीएल की मौजूदगी समस्त यूरोपीय देशों में है। साथ ही, इसके ट्रैक्टर विविध यूरोपीय परिस्थितियों में हजारों से ज्यादा संतुष्ट ग्राहकों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किए जाते हैं। आईटीएल ने यानमार की मदद से जर्मनी में एक स्पेयर पार्ट्स सेंटर भी स्थापित किया है। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि बेहतर सेवा और समग्र ग्राहक संतुष्टि प्रदान करने के मकसद से यूरोप में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है।

किसान भाइयों को डीजल के खर्च और प्रदूषण की मार से बचाऐगा ये ई-ट्रैक्टर

किसान भाइयों को डीजल के खर्च और प्रदूषण की मार से बचाऐगा ये ई-ट्रैक्टर

किसानों का दोस्त माने जाने वाला ट्रैक्टर भी अब अपने किसान मित्रों को डीजल के खर्च की मार से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बैटरी से चलेगा। जी हाँ, आज हम आपको जानकारी देंगे इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITPL) के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ITPL e-Tractors के विषय में। 

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटी से लगाकर कार एवं बसों को भी सरकार निरंतर बैटरी चालित करने की कोशिश कर रही है। इसकी मुख्य वजह तेल के प्राकृतिक सीमित संसाधनों के दोहन में गिरावट लाना है। साथ ही, भारत में ऊर्जा के नवीन आयामों को स्थापित करना भी है। 

बतादें, कि कृषि क्षेत्र में भी इस प्रकार के बहुत से नवीन कृषि यंत्रों का विकास हो चुका है, जिनमें कृषि ड्रोन, ग्रास कटर इत्यादि शम्मिलित हैं। 

परंतु, कृषि तकनीक के विकास के साथ ही फिलहाल किसानों का दोस्त कहा जाने वाला ट्रैक्टर भी फिलहाल डीजल की जगह इलेक्ट्रिक बैटरी के माध्यम से चलेगा। 

दरअसल, हम इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITPL) के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ITPL e-Tractors के बारे में बात कर रहे हैं। कंपनी ने यह ट्रैक्टर 2023 में ही लॉन्च किया है। आगे हम आपको इस लेख में ट्रैक्टर की कीमत एवं विशेषताओं के विषय में जानकारी देंगे।

ITPL e-Tractors की कुछ मुख्य विशेषताऐं

ITPL e-Tractors की खासियतों की बात करें तो इसकी अधिकतम गति 30 किलोमीटर/घंटे है। यह ट्रैक्टर एक बार की चार्जिंग में लगभग 100 किलोमीटर तक चलता है। इसके अंदर 35 हॉर्स पॉवर का आउटपुट होता है। यह 300 NM का टार्क जनित कर सकता है।

ये भी पढ़ें: ITL ने सोनालिका ट्रैक्टर्स की नई सीरीज लॉन्च करदी है

ITPL e-Tractors कितने रुपए में आता है

इस ट्रैक्टर को किसानों की सुविधा के अनुरूप तैयार गया है। यह खेतों से लगाकर किसानों के विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक कार्यों को सुगमता से कर सकने में समर्थ हैं। 

साथ ही, इसकी कीमत की बात की जाए तो यह बाजार में 3 से 5 लाख के मध्य निर्धारित की गई है। यह किसानों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से छुटकारा भी दिलाएगा। साथ ही, इसके मेंटिनेंस यानी कि रखरखाव में भी किसानों का काफी कम खर्चा आएगा।

ITPL e-Tractors के कितने फायदे हैं

  • डीजल की अंधांधुंध खपत व खर्च से छुटकारा
  • खर्चा कम और काम ज्यादा
  • प्रदूषण से पूर्णतय मुक्ति
  • बेहद ही कम मेंटिनेंस का खर्चा
  • घरेलु एवं व्यावसायिक कार्यों में सहायक

भविष्य में यह ट्रैक्टर मील का पत्थर साबित होगा

नई बुलंदियों को छूने वाली कृषि क्षेत्र की दृष्टि से यह ट्रैक्टर वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के लिए भी बेहद काम आने वाला है। भारत सहित विश्व भर में प्राकृतिक तौर पर मिलने वाले पेट्रोल, डीजल की अपेक्षा यही ट्रैक्टर्स ले लेंगे। 

इसकी वजह यह है, कि यह विद्युत चालित होते हैं। इनके कम मेंटिनेंस के खर्च एवं चलने में सहजता की वजह से यह किसानों की प्रथम पसंद भी बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: स्वराज ट्रैक्टर द्वारा 40-50 एचपी श्रेणी में नई ट्रैक्टरों की सीरीज लॉन्च की गई है

E-Tractors को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान भी दिया जाता है

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि यदि कोई भी किसान इस तरह के ई-ट्रैक्टर को खरीदना चाहता है, तो सर्व प्रथम उसे सरकार की तरफ से जारी योजनाओं के मुताबिक मिलने वाले अनुदान के संबंध में भी जानकारी होनी बेहद आवश्यक है।

वर्तमान में बहुत-सारी राज्य सरकारें भी e-Tractors की खरीद के लिए अनुदान धनराशि उपलब्ध करा रही हैं। आपको इसके लिए अपने समीपवर्ती कृषि विज्ञान केंद्र अथवा अन्य सरकारी कृषि विभाग से जानकारी को इकठ्ठा करने के उपरांत ही खरीदना चाहिए।

ऑटोनेक्स्ट कंपनी इलेक्ट्रिक और स्वचालित ट्रैक्टर लांच करने जा रही है

ऑटोनेक्स्ट कंपनी इलेक्ट्रिक और स्वचालित ट्रैक्टर लांच करने जा रही है

किसान भाइयों को अपनी खेती के कार्यों को समय से पूरा करने के लिए कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है। ट्रैक्टर इन कृषि उपकरणों में से सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

ट्रैक्टर को किसानों का सच्चा मित्र भी कहा जाता है। किसानों की लागत में कमी करने के लिए भारत के पहले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर स्टार्ट-अप में से एक ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन ने स्वदीप पिलारिसेट्टी के नेतृत्व में एचएनआई के एंजेल निवेश से सीड राउंड फंडिंग में 6.4 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है, जो ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन के बोर्ड सदस्यों में से एक है। 

फंडिंग राउंड का नेतृत्व कीरेत्सु फोरम, वीर्या मोबिलिटी 5.0 और तेल और गैस पेशेवर अयाद खलील चम्मास जैसे कुछ प्रमुख स्वर्गदूतों ने किया था। 

बतादें, कि अब ईवी क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय निवेशक हैं; चांद दास, आईटीसी के पूर्व सीईओ; नितिन जौहर, रास अल खैमा सरकार में आईडीओ के सीएफओ; केकेआर कैपस्टोन के भारत प्रमुख सुवीर सिन्हा; रविचंद्रन सरगुनाराज, पूर्व कार्यकारी-निदेशक, टीवीएस लॉजिस्टिक्स सर्विसेज और अन्य।

स्टार्टअप करने वालों का क्या कहना है ?

ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन का कहना है, कि उसने इस फंडिंग का उपयोग 3 वर्ष के लिए भारत के पहले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के अनुसंधान एवं विकास, टूलींग और परीक्षण के लिए किया है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने ई-ट्रैक्टर के 3 अलग-अलग वेरिएंट भी प्रस्तुत किए और चालू वित्तीय वर्ष में बाजार में ई-ट्रैक्टर के 20HP, 35HP और 45HP वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। 

ये भी पढ़े: किसान भाइयों को डीजल के खर्च और प्रदूषण की मार से बचाऐगा ये ई-ट्रैक्टर

अब यह 27 करोड़ रुपये ($3.5 मिलियन) में अपना प्री-सीरीज़ ए फंडिंग राउंड शुरू करने पर विचार कर रहा है।

ऑटोनेक्स्ट ट्रैक्टर में क्या खास है ?

AutoNxt ने जमीनी स्तर से अपनी संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला और असेंबली सेटअप का निर्माण किया है। इसके साथ ही, इसने उत्पादन के लिए तैयार हाई टॉर्क इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का निर्माण किया है। 

स्टार्ट-अप का दावा है कि यह बाजार में हाई वोल्टेज सिस्टम वाला एकमात्र स्टार्ट-अप है। इन सभी वर्षों के दौरान, इसने अनुभवी उद्योग पेशेवरों के साथ अपनी टीम को मजबूत किया है। 

स्टार्ट-अप का कहना है, कि वह एआई और 5जी तकनीक से संचालित ऑटोमेशन स्टैक पर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, जिसका वे ट्रैक्टरों के विभिन्न उपयोग किए गए मामलों पर परीक्षण कर रहे हैं। 

कंपनी की योजना 2024 तक अपनी स्वायत्त ड्राइविंग सुविधाओं को जारी करने की है। इससे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के लाभ बढ़ेंगे और किसानों को विषम परिस्थितियों में खेत में ट्रैक्टर चलाते समय होने वाली कठिनाइयों में कमी आएगी।

खुशखबरी: सीएनएच इंडस्ट्रियल द्वारा सर्वप्रथम ऑटोनोमस ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर आने वाला है

खुशखबरी: सीएनएच इंडस्ट्रियल द्वारा सर्वप्रथम ऑटोनोमस ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर आने वाला है

यदि हम ट्रैक्टर इंडस्ट्री में सर्वप्रथम तकनीकी विषय पर चर्चा करें तो ऑटोनोमस विशेषता वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का नाम पहले नंबर पर आता है। ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की सहायता से कृषि कार्य का स्वपन अति शीघ्र पूर्ण होने वाला है। सीएनएच इंडस्ट्रियल ने ऑटोनोमस विशेषता के साथ इंडस्ट्री ने पहले ऑल-इलेक्ट्रिक लाइट यूटिलिटी ट्रैक्टर संबंधित जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की है। कंपनी द्वारा स्वयं टेक दिवस पर फीनिक्स, एरिजोना, यूएसए में इस ट्रैक्टर के बारे में अवगत किया है। कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक वर्ष 2023 के समापन तक यह बनना आरंभ हो जाएगा। मेरीखेती के इस लेख में हम बताने जा रहे हैं, कि सीएनएच इंडस्ट्रियल ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टी4 (New Holland T4 Electric Tractor) के बारे में जानकारी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:
सिम्बा -30 : न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर इंडिया कंपनी ने भारतीय किसानों के अनुरूप एक नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर लॉन्च किया 30HP की उप-श्रेणी में

इलेक्ट्रिफिकेशन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा यह ट्रैक्टर

कंपनी के मुताबिक बताया गया है, कि यह ट्रैक्टर इलेक्ट्रिफिकेशन के क्षेत्र में आधुनिक विकास सहित मील का पत्थर साबित होगा। प्रस्तुत किया गया प्रोटोटाइप न्यू हॉलैंड कृषि आधारित ब्रांड है, जबकि कमर्शियल मॉडल हमारे Case IH ब्रांड तक फैलाया जायेगा। बतादें कि इस ई-सोर्स पावर पैक के लांच होते ही कई रिकॉर्ड स्थापित होंगे, क्योंकि इलेक्ट्रिक फार्म उपकरणों हेतु यह एकमात्र एक्सटर्नल जनरेटर है।

टी4 इलेक्ट्रिक पावर कम एचपी कृषि कार्यों में करेगा बेहतरीन कार्य

न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर ट्रैक्टर कम हॉर्सपावर ऑपरेशन्स हेतु आदर्श समाधान है। यह मिक्स्ड फार्म, लाइव स्टॉक, मुंसिपेलेटी, आर्चर्ड और स्पेशल ऑपरेशन्स हेतु अनुकूलित है। सीएनएच इंडस्ट्रियल के मुख्य विपणन एवं सूचना अधिकारी मार्क केर्मिश का कहना है, कि ग्राहक इस तरह के उत्पाद को अपनी जिंदगी में उपयोग करने हेतु आतुर हैं। इसी वजह से इस प्लेटफॉर्म सहित स्वयं एग्री इलेक्ट्रिफिकेशन यात्रा को सुचारू रखना हमारे लिए सकारात्मक समझदारी है।”

कमर्शियल प्रोडक्शन 2023 के अंत में शुरू होने की उम्मीद

न्यू हॉलैंड टी4 विघुत शक्ति ट्रैक्टर का वाणिज्यिक उत्पादन 2023 के समापन में प्रारंभ होने की उम्मीद है, जिसके उपरांत व्यापक उत्पाद की पेशकश की जाएगी। यदि सब कुछ सही रहा तो ऑटोनोमस फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक यूटिलिटी ट्रैक्टर चलाने का स्वपन्न 2024 तक ही पूर्ण हो सकेगा।

न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर ट्रैक्टर की मुख्य विशेषताएँ :

  • यह पहली-पीढ़ी बैटरी इलेक्ट्रिक लाइट व्हीकल यूटिलिटी ट्रैक्टर सेगमेंट के तहत आता है।
  • इसमें आपको मिलेगी 120 एचपी तक की इलेक्ट्रिक मोटर। यह ट्रैक्टर अधिकाँश 440 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
  • यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में मिलेगा एवं अधिकतम गति 40 किमी प्रतिघंटा है।
  • यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सदैव शून्य उत्सर्जन करता है।
  • यह एक शांत ट्रैक्टर है और शोर को 90 फीसद तक कम करता है। कंपन भी न्यूनतम करता है।

मात्र एक घंटे में चार्ज हो जाती है पूरी बैटरी :

व्यावसायिक तौर पर उपलब्ध तीव्र चार्जिंग सिस्टम का प्रयोग करने पर ट्रैक्टर की बैटरी मात्र एक घंटे में चार्ज होती है। ट्रैक्टर की बैटरी एक बार चार्ज होने के उपरांत पुरे दिन कार्यरत रहने की क्षमता रखती है। ट्रैक्टर के इलेक्ट्रिकल आउटलेट वेल्डिंग एवं ड्रिलिंग की तरह रोजमर्रा के कृषि कार्यों में सहायता करते हैं। दैनिक अथवा आपातकालीन आवश्यकताओं हेतु बैकअप पावर जनरेटर के तौर पर दोगुना हो जाता है और यह बिजली के उपकरणों हेतु शक्ति प्रदान करता है। पारंपरिक मैकेनिकल, हाइड्रोलिक एवं पावर टेक ऑफ इम्प्लीमेंट्स का भी प्रयोग किया जा सकता है।

डीजल ट्रैक्टर के तुलनात्मक 90 फीसद की बचत

बतादें कि T4 इलेक्ट्रिक पावर ट्रैक्टर डीजल ट्रैक्टर की अपेक्षा में कृषकों का 90 फीसद कम खर्च कराएगा। T4 इलेक्ट्रिक पावर ने परीक्षण के समय पारंपरिक डीजल ट्रैक्टर की अपेक्षा में असाधारण प्रदर्शन किया। इसकी शानदार उपयोगिता इसको ज्यादा आक्रामक एवं दक्ष बनाती है एवं ज्यादा पकड़ के लिए नियंत्रण प्रदान करती है। स्मूथ शटलिंग एवं गियर शिफ्ट इसको चलाने में सहजता व सुगमता प्रदान करती हैं। यह ट्रैक्टर डीजल ईंधन लागत और मेंटीनेंस खर्च को खत्म करता है।

स्मार्टफोन एप द्वारा संचालित होगा ट्रैक्टर

ऑटोनोमस विशेषता एवं ऑटोमेटेड क्षमतायुक्त यह ट्रैक्टर इंडस्ट्री का पहला ट्रैक्टर है। छत में सेंसर, कैमरे और कंट्रोल यूनिट लगे हुए इस टी4 इलेक्ट्रिक पावर ट्रैक्टर को एडवांस ऑटोनोमस एवं ऑटोमेटेड क्षमता को सक्षम बनाती हैं। कृषक दूरस्थ होकर भी स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से ट्रैक्टर को एक्टिवेट कर सकते हैं। शैडो फॉलो मी मोड ऑपरेटरों एक साथ कार्य करने हेतु मशीनों को सिंक करने देता है। एक 360 डिग्री परसेप्शन सिस्टम पूर्वानुमान करके आने वाली बाधाओं से बचाती है।

टेलीमैटिक्स एवं स्वचालित निर्देशन अत्यंत लाभकारी है

इस ट्रैक्टर टेलीमैटिक्स और ऑटो गाइडेंस के फीचर्स ऑपरेटरों के लिए सभी कार्यों को नियंत्रित किया जा सके। फ्लीट मैनेजमेंट फार्म प्रबंधन को उपकरण के प्रत्येक टुकड़े को कार्य निर्धारित कर देते हैं। इम्प्लीमेंट रेकग्निशन निर्धारित करता है, कि ट्रैक्टर जरुरी अटैचमेंट के साथ सहजता से जुड़ जाए। ऑफबोर्ड डिजिटल सेवाएं किसानों को ट्रैक्टर के प्रदर्शन एवं बैटरी स्तर की निगरानी करते हुए कहीं से भी, किसी भी समय चलाने देती हैं।

ये भी पढ़ें: 
किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड के ये ट्रैक्टर

न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर में क्लीन नीले रंग में उपलब्ध होगा

सीएनएच इंडस्ट्रियल की वैश्विक डिजाइन टीम द्वारा वैकल्पिक पावर पोर्टफोलियो को निर्धारित किया गया है। टी4 इलेक्ट्रिक पावर न्यू हॉलैंड साफ ब्लू रंग में व्यवस्थित हैं। बतादें कि, टेक दिवस पर प्रक्षेपित किए गए नवीन टी7 मीथेन पावर एलएनजी (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) में भी उपलब्ध हैं। यह ट्रैक्टर पहले से चले आ रहे डीजल ट्रैक्टरों से एकदम भिन्न दिखाई देता है। टी4 इलेक्ट्रिक पावर एक वैकल्पिक स्रोत पोर्टफोलियो हेतु न्यू हॉलैंड टी7 मीथेन पावर एलएनजी व टी6 मीथेन पावर ट्रैक्टर से संबंधित है, जो कि विश्व के किसानों हेतु कृषि को स्थायित्व तौर पर आगे बढ़ाने हेतु सीएनएच औघोगीकरण की प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करता है।

टी४ ट्रैक्टर किस समस्या से दिलाएगा राहत

टी४ ट्रैक्टर किसानों को आने वाली दिक्कत डीजल की महंगाई की वजह से काफी ज्यादा व्यय करना पड़ता था। लेकिन अब टी ४ इलेक्ट्रिक पावर न्यू हॉलैंड आने से से किसानों को ९० प्रतिशत तक काम खर्च करना पड़ेगा एवं यह ट्रेक्टर पर्यावरण के अनुकूलित है। इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं हो पायेगा साथ ही यह बेहतरीन अन्य ट्रैक्टरों की तुलना में ध्वनिप्रदूषण भी नहीं उत्पन्न करेगा। आज के समय पर्यावरण एवं डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से निजात दिलाने के लिए न्यू हॉलैंड की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। यह ट्रैक्टर किसानों की लागत कम करके उनकी आमंदनी को बढ़ाने में बेहद सहायक है।

TAFE ट्रैक्टर कंपनी ने इलेक्ट्रिक आधारित ट्रैक्टर का अनावरण किया

TAFE ट्रैक्टर कंपनी ने इलेक्ट्रिक आधारित ट्रैक्टर का अनावरण किया

भारत के अग्रणी श्रेणी में आने वाले ट्रैक्टर निर्माता एवं निर्यातक TAFE (ट्रैक्टर और फार्म उपकरण) वैकल्पिक ऊर्जा मिश्रण पर काफी बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। कंपनी ने वर्तमान में ही अपने इलेक्ट्रिक बेस्ड ट्रैक्टर का अनावरण किया एवं कृषि क्षेत्र के लिए विश्व के सर्वोच्च व्यापार मेले, एग्रीटेक्निका 2023 में अपनी शुरुआत करते हुए एक हाइड्रोजन ट्रैक्टर पेश किया। ट्रैक्टर प्रमुख का लक्ष्य यूरोपीय बाजारों में अपनी उपलब्धता और मौजूदगी का विस्तार करना है। साथ ही, शो में इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर, एचवीएसी केबिन के साथ उन्नत उपयोगिता ट्रैक्टर एवं आगामी पीढ़ी के मॉड्यूलर स्मार्ट खेती समाधान समेत अपने उत्पादों का प्रदर्शन करना चाहता था।

ये भी पढ़ें:
भारत में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बेचने के लिए नियामक नोड मिलने वाली पहली कंपनी बनी एस्कॉर्ट्स TAFE इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 20 किलोवाट बिजली उत्पन्न करता है, ज्यादा कुशल ट्रांसमिशन, कम ध्वनि पावरट्रेन और 90% फीसद से ज्यादा दक्षता वाली एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। बतादें, कि इसको तीव्रता से चार्ज किया जा सकता है एवं यह यूरोपीय संयुक्त चार्जिंग सिस्टम - CCS2 के साथ पूर्ण रूप से संगत है। -ट्रैक्टर का इस्तेमाल आदर्श रूप से कृषि के अतिरिक्त नगर पालिकाओं, रसद और सामग्री प्रबंधन व्यवसायों द्वारा किया जा सकता है। टैफे कंपनी ने यूरो स्टेज 5 कंप्लायंट TAFE 7515 भी प्रदर्शित किया है, जो 74 एचपी उत्पन्न करता है एवं 3-सिलेंडर इंजन के साथ आता है। इसे इष्टतम सुगमता और उत्पादकता के लिए डिजाइन किया गया है। यह 12-स्पीड सिन्क्रोमेश मैकेनिकल शटल ट्रांसमिशन से सुसज्जित है। ट्रैक्टर को बीज ड्रिल, रोटरी टिलर, स्प्रेयर, स्प्रेडर, लोडिंग वैगन एवं ट्रेलर जैसे बहुत सारे उपकरणों के साथ जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:
खुशखबरी: सीएनएच इंडस्ट्रियल द्वारा सर्वप्रथम ऑटोनोमस ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टी4 इलेक्ट्रिक पावर आने वाला है
बतादें, कि इसके बूथ पर टैफे 6028 एम (24 एचपी), टैफे 6028 एच (24 एचपी) तथा टैफे 6020 एम (18 एचपी) की यूरो 5 अनुरूप टैफे कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर रेंज प्रदर्शित की गई, जो बहुमुखी प्रतिभा के साथ-साथ बोल्ड सौंदर्यशास्त्र का भी मिश्रण है। ये ट्रैक्टर खेती एवं औद्योगिक दोनों ही कामों में कुशल हैं, समायोज्य गति से चिह्नित हैं और परिचालन प्रभावशीलता को बढ़ाते हैं। उनकी सामर्थ्य एवं रखरखाव का कम खर्च उन्हें कृषि के अतिरिक्त शौकिया कृषकों और नगर पालिकाओं के लिए एक आकर्षक मूल्य प्रस्ताव बनाता है। यह फ्रंट लोडर एवं स्नो प्लो जैसे अनुप्रयोगों के लिए आदर्श है।
न्यू हॉलैंड कंपनी ने तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नए टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया

न्यू हॉलैंड कंपनी ने तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नए टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया

न्यू हॉलैंड कंपनी ने वर्तमान में तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नवीनतम इलेक्ट्रिक ट्रै्क्टर को लॉन्च किया है। कंपनी ने यहां अपने टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को प्रस्तुत किया है। इस 100% प्रतिशत इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को अत्याधुनिक खेती के लिए विकसित किया गया है।

विश्वभर में अपने शानदार कृषि उपकरणों के लिए जानी जाने वाली न्यू हॉलैंड कंपनी ने हाल ही में तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नवीनतम इलेक्ट्रिक ट्रै्क्टर को लांच किया है। 

कंपनी ने यहां अपने टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को प्रस्तुत किया है। इस 100% इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को अत्याधुनिक खेती के लिए विकसित किया गया है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 5 मार्च, 2024 को प्रस्तुत किया है। 

यह कोई सामान्य ट्रैक्टर नहीं है - इसे कंपनी ने कॉम्पैक्ट साइज में प्रस्तुत किया है और इसको पूर्णतय बिजली से संचलित रखा गया है।

जानें इसमें कितना kWh का बैटरी पैक दिया गया है

न्यू हॉलैंड के इस नए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 75 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर को संचालित करने के लिए 800 वोल्ट के उच्च वोल्टेज के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की एक मोटर पहियों को चलाती है।

ये भी पढ़ें: किसान भाइयों को डीजल के खर्च और प्रदूषण की मार से बचाऐगा ये ई-ट्रैक्टर

वहीं, इसकी दूसरी मोटर हाइड्रोलिक्स और पावर टेक-ऑफ को पावर देती है। इस आकार के ट्रैक्टर में 75 किलोवाट पावर वाली व्हील मोटर प्रदान की गई है, जो इसको अत्यंत प्रभावशाली ट्रैक्टर बनाती है।

न्यू हॉलैंड टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 'रोबोटिक' ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है

इस न्यू हॉलैंड टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 'रोबोटिक' ट्रांसमिशन दिया गया है। जो कि ट्रैक्टर में इलेक्ट्रॉनिक रूप से गियर बदलता है और सुचारू संचालन सुनिश्चित करता है। 

इसके इलेक्ट्रिक ड्राइव की सहायता से अधिकतम टॉर्क केवल 1 km/h से उपलब्ध हो जाती है। यदि आपको काम तेजी से करना है, तो वैकल्पिक 40 km/h स्पीड मोड भी कंपनी ने दिया है।

यह ट्रैक्टर 2 और 4 व्हील ड्राइव में भी उपलब्ध है

न्यू हॉलैंड ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को काफी आकर्षक बॉडी और शानदार फीचर्स के साथ तैयार किया है। कंपनी के इस नए T3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को शुरू में टू व्हील ड्राइव मॉडल के रूप में पेश किया गया है। 

ये भी पढ़ें: कॉम्पैक्ट या यूटिलिटी (Compact or Utility): कौनसा ट्रैक्टर है आपके लिए सही?

न्यू हॉलैंड ने एक विकल्प के तोर पर इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में फोर-व्हील ड्राइव भी दिया है।

तुर्क ट्रैक्टर द्वारा यह ट्रैक्टर निर्मित किया गया है

न्यू हॉलैंड ने अपने इस टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को कंपनी के स्वामित्व वाली तुर्की निर्माता कंपनी तुर्क ट्रैक्टर द्वारा प्रस्तुत किया है। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि तुर्क ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड और केस IH ब्रांड्स के लिए ट्रैक्टरों का निर्माण करता है।